दैनिक भास्कर अखबार समूह के देश भर के कई कार्यालयों पर आयकर विभाग का छापा

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2021 09:30 AM2021-07-22T09:30:39+5:302021-07-22T12:33:42+5:30

दैनिक भास्कर अखबार के कार्यालय पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं। ये छापे भोपाल सहित इंदौर, नोएडा और जयपुर में भी भास्कर के ऑफिस में छापे मारे जाने की बात सामने आई है।

Income Tax Department raid at many Dainik Bhaskar Group offices in country | दैनिक भास्कर अखबार समूह के देश भर के कई कार्यालयों पर आयकर विभाग का छापा

दैनिक भास्कर ग्रुप पर आयकर विभाग का छापा (फाइल फोटो)

Highlightsभोपाल, नोएडा, इंदौर, जयपुर जैसे कई स्थानों पर दैनिक भास्कर ग्रुप के कार्यालयों पर छापा आयकर विभाग ने मारा है अखबार के देश भर के कई कार्यालयों पर एक साथ छापाकोरोना की दूसरी लहर के दौरान भास्कर कई रिपोर्ट हाल में खूब चर्चा में रही थी

देश के बड़े अखबार समूह 'दैनिक भास्कर' के देश भर में कई कार्यलयों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर के कार्यालय में छापा मारा गया। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी के तहत टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है।

इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ है। भोपाल के साथ-साथ इंदौर और जयपुर सहित देश के कई कार्यलयों में छापे मारे जाने की कार्यवाई हो रही है। बताया जा रहा है कि पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस बीच अखबार की डिजिटल टीम को घर से काम करने के लिए कहा गया है। फिलहाल मामले में और जानकारी का इंतजार है।

बता दें कि हाल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में भयावह परिस्थिति को बयान करती दैनिक भास्कर की कई रिपोर्ट्स चर्चा में रही थीं। इस बीच दैनिक भास्कर अखबार के दफ्तरों पर आयकर छापे की खबर सामने आते ही सोशलमीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर पर आयकर छापे पर प्रतिक्रिया

पत्रकार और लेखिका सबा नकवी ने ट्वीट किया, 'ग्रुप ने दूसरी लहर के दौरान शानदार रिपोर्टिंग की थी। बस ऐसा कर रही हूं।'

वहीं, पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने एक शब्द लिखा, 'निस्सन्देह' (of course)।

वहीं पत्रकार अरविंद गुणाशेखर ने ट्वीट किया, 'एनडीटीवी के सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग टैक्स चोरी के आरोप में दैनिक भास्कर के देश के कई दफ्तरों में छापेमारी कर रहा है। कई टीमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में तलाशी कर रही हैं।' 

दि वायर के संस्थापक सम्पादक एमके वेणु ने भी दैनिक भास्कर समूह पर छापे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एमके वेणु ने ट्विटर पर लिखा, 'गंगा पर तैरती लाशों और पेगासस पर रिपोर्टिंग का ये ईनाम मिला है?'

वहीं, कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी समूह के करीब छह परिसरों पर 'मौजूद हैं'। इनमें राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में उसका कार्यालय भी शामिल है।

Web Title: Income Tax Department raid at many Dainik Bhaskar Group offices in country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे