देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन अगले महीने
By भाषा | Updated: September 22, 2021 00:32 IST2021-09-22T00:32:05+5:302021-09-22T00:32:05+5:30

देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन अगले महीने
देहरादून, 21 सितंबर जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का यहां सात अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सात अक्टूबर को ‘हेली सम्मेलन’ के दौरान देहरादून-पंतनगर- पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून के बीच एक हवाई सेवा की शुरुआत की भी की जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मंगलवार को डिजिटल माध्यम से हुई एक बैठक में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बैठक में राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।