अजमेर, 12 अगस्त देश में मुसलमानों के प्रमुख संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद मदनी गुट) के तत्वाधान में अजमेर शरीफ आने वाले ज़ायरीनों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है, जहां उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा।
संगठन की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार, चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने किया, जिसमें कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवा देंगे।
बयान के मुताबिक, मुहर्रम के अवसर पर दरगाह आने वाले जायरीनों को शिविर में चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी।
संगठन के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि जमीयत की पूरी तहरीक (अभियान) खाव्जा साहब से प्रेरित है। अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है जहां देश व दुनिया से हजारो जायरीन पहुंचते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।