पश्चिम बंगाल: मनमाना रवैया, केवल 6 किलोमीटर जाने के लिए कोरोना मरीज से एंबुलेंस चालक ने मांगे 9,200 रुपये

By भाषा | Published: July 26, 2020 12:12 PM2020-07-26T12:12:38+5:302020-07-26T12:12:38+5:30

पश्चिम बंगाल में एक कोरोना मरीज से एंबुलेंस चालक ने केवल 6 किलोमीटर जाने के लिए 9,200 रु की मांग की। पैसे न होने पर ड्राइवर ने मरीज को एंबुलेंस से उतरने पर मजबूर कर दिया।

in west bengal ambulance driver demand to corona patient Rs 9,200 for only 6 kilometres | पश्चिम बंगाल: मनमाना रवैया, केवल 6 किलोमीटर जाने के लिए कोरोना मरीज से एंबुलेंस चालक ने मांगे 9,200 रुपये

केवल 6 किलोमीटर जाने के लिए कोरोना मरीज से एंबुलेंस चालक ने कि 9,200 रुपये की मांग

Highlightsएंबुलेंस चालक ने छह किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने के लिए कोरोना मरीजों से 9,200 रुपये मांगे। लड़कों के पिता ने बताया कि चिकित्सकों के हस्तक्षेप के बाद, चालक 2,000 रुपये पर माना।

कोलकाताएक एंबुलेंस चालक ने कोविड-19 से ग्रसित दो बच्चों और उनकी मां को अपने वाहन से कथित तौर पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया क्योंकि वे शहर के दो अस्पतालों के बीच की छह किलोमीटर की दूरी के लिए मांगे जा रहे हद से ज्यादा पैसे नहीं दे सकते थे। हालांकि, लड़कों के पिता ने बताया कि चिकित्सकों के हस्तक्षेप के बाद, चालक 2,000 रुपये पर माना।

दो भाई- जिनमें से एक नौ महीने का और दूसरा साढ़े नौ साल का है- दोनों का इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (आईसीएच) में इलाज चल रहा था और शुक्रवार को दोनों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की।

बच्चों के पिता ने आरोप लगाया कि चालक ने उन्हें पार्क सर्कस स्थित आईसीएच से कॉलेज स्ट्रीट इलाके में स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाने के लिए 9,200 रुपये मांगे। हुगली जिले के रहने वाले इस शख्स ने कहा, “एंबुलेंस चालक ने मेरे बेटों को केएमसीएच ले जाने के लिए 9,200 रुपये मांगे जो इस अस्पताल से महज छह किलोमीटर दूर है।

मैंने उसे बताया कि मैं इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा और उससे गुहार लगाता रहा लेकिन उसने एक न सुनी।” उसने बताया, “उलटे, चालक ने मेरे छोटे बेटे से ऑक्सीजन सपोर्ट हटा लिया और बच्चों एवं उनकी मां को उतरने पर मजबूर किया।” शख्स ने कहा, “मैं आईसीएच के डॉक्टरों का शुक्रगुजार हूं। उनकी वजह से मेरे बच्चे बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच पहुंच पाए।” 

Web Title: in west bengal ambulance driver demand to corona patient Rs 9,200 for only 6 kilometres

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे