वीडियो में लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान जैसी कोई बात नहीं दिखाई दी: शिवसेना

By भाषा | Updated: February 3, 2021 12:43 IST2021-02-03T12:43:25+5:302021-02-03T12:43:25+5:30

In the video, there is no such thing as insult to the national flag in the Red Fort: Shiv Sena | वीडियो में लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान जैसी कोई बात नहीं दिखाई दी: शिवसेना

वीडियो में लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान जैसी कोई बात नहीं दिखाई दी: शिवसेना

मुंबई, तीन फरवरी शिवसेना ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर ध्वज लगाने की घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा जिससे तिरंगे के अपमान की बात सामने आती हो।

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया, ‘‘ जो घटना हुई ही नहीं उस पर बवाल मचाना भी तिरंगे का अपमान ही है।’’

संपादकीय में यह बात उस वक्त कही गई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के ‘‘अपमान’’ से देश दुखी है।

इसमें कहा गया, ‘‘ घटना की जो वीडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा जिससे लाल किले पर शान से फहरा रहे तिरंगे के अपमान की बात सामने आती हो।’’

संपादकीय में कहा गया कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान देश का सम्मान है।

इसमें कहा गया कि किसानों के एक समूह के 26जनवरी को लाल किले में घुसने पर राजनीतिक तूफान खड़ा किया जा रहा है।

संपादकीय के अनुसार, ‘‘ प्रश्न यह है कि प्रधानमंत्री को उस बात के लिए दुखी क्यों होना चाहिए जो हुई ही नहीं और सत्तारूढ़ दल (भाजपा) को इस बारे में इतना हाय-तौबा क्यों मचाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the video, there is no such thing as insult to the national flag in the Red Fort: Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे