मंदिर में चोर ने पहले की भगवान से प्रार्थना, फिर नकदी पेटी चुराकर हो गया फरार,पकड़ा गया

By भाषा | Published: November 14, 2021 01:02 PM2021-11-14T13:02:42+5:302021-11-14T13:02:42+5:30

In the temple, the thief first prayed to God, then escaped by stealing the cash box, was caught | मंदिर में चोर ने पहले की भगवान से प्रार्थना, फिर नकदी पेटी चुराकर हो गया फरार,पकड़ा गया

मंदिर में चोर ने पहले की भगवान से प्रार्थना, फिर नकदी पेटी चुराकर हो गया फरार,पकड़ा गया

ठाणे, 14 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक मंदिर में एक चोर ने पहले कथित तौर पर भगवान से प्रार्थना की और फिर नकदी पेटी चुराकर भाग गया। पुलिस ने रविवार को परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने मंदिर की रखवाली करने वाले व्यक्ति की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने नौ नवंबर की रात यहां खोपत इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर में सेंध लगाई और कथित तौर पर नकदी पेटी चुरा ले गया, इस पेटी में करीब एक हजार रुपये थे।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर भगवान की मूर्ति के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाई दिया और फिर वहां रखी नकदी पेटी को चुराकर फरार हो गया।

फुटेज की एक क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि नौपाड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the temple, the thief first prayed to God, then escaped by stealing the cash box, was caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे