पश्चिम बंगाल में एक निर्वाचन नोडल अधिकारी के लापता होने के मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Published: April 20, 2019 06:07 AM2019-04-20T06:07:18+5:302019-04-20T06:07:18+5:30

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के राणाघाट संसदीय क्षेत्र में चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी अर्नब राय पिछले 24 घंटे से लापता हैं।

In the matter of disappearance of an election nodal officer in West Bengal, the EC summoned the report | पश्चिम बंगाल में एक निर्वाचन नोडल अधिकारी के लापता होने के मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की

पश्चिम बंगाल में एक निर्वाचन नोडल अधिकारी के लापता होने के मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के राणाघाट संसदीय क्षेत्र में चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी अर्नब राय पिछले 24 घंटे से लापता हैं। आयोग ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि मामले में नादिया जिले के जिलाधिकारी से रिपोर्ट देने को कहा गया है।

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं और उनकी जगह नये अधिकारी को तत्काल प्रभाव से उनका प्रभार सौंप दिया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी राय राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के कृष्णानगर में बतौर नोडल अधिकारी के रूप में ईवीएम एवं वीवीपैट प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को राय के लापता होने की सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब करने को कहा है। इस बीच आयोग ने राय की जगह नये अधिकारी को तैनात कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राणाघाट संसदीय क्षेत्र को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और वहां चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। 

Web Title: In the matter of disappearance of an election nodal officer in West Bengal, the EC summoned the report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे