बिहार के मुख्य सचिवालय भवन में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे अधिकारी और कर्मचारी

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2019 10:53 PM2019-07-09T22:53:49+5:302019-07-09T22:53:49+5:30

वित्त विभाग मुख्य सचिवालय में स्थित है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करते हैं. पुराने सचिवालय में हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं.

In the main secretariat building of Bihar, the falling celestial electricity | बिहार के मुख्य सचिवालय भवन में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे अधिकारी और कर्मचारी

बिहार के मुख्य सचिवालय भवन में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे अधिकारी और कर्मचारी (Photo Credit: ThoughtCo)

बिहार के मुख्य सचिवालय भवन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वित्त विभाग के बजट सेक्शन में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली(वज्रपात) गिरी. वज्रपात से कार्यालय के फॉल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है. वज्रपात के समय कार्यालय कक्ष में कई कर्मचारी मौजूद थे.

इस घटना के बाद सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. अपर सचिव ने बताया कि तकरीबन 2 बजे वज्रपात हुआ है. वहीं, सचिवालय में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वज्रपात(ठनका) गिरने से अचानक मेज पर तेज पानी की बूंदें गिरने लगी और देखते ही देखते बिजली के तारों में धुंआ उठने लगा.

वित्त विभाग मुख्य सचिवालय में स्थित है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करते हैं. पुराने सचिवालय में हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. हालांकि सचिवालय के छत पर वज्रपात बचाव यंत्र लगा हुआ है. इसी दौरान बिजली के तार में भी आग लग गई जिसके बाद सचिवालय कर्मियों में दहशत फैल गई. बाद में कर्मियों ने घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दिया जिसके बाद प्राधिकरण की अधिकारी मधुबाला ने घटना का जायजा लिया.

उन्होंने भी स्वीकार किया कि ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने की घटना है. इस अप्रत्याशित घटना से सचिवालय के लिफ्ट के सभी बल्ब भी फ्यूज हो गए. फिलहाल सेक्शन को दूसरे कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि सवाल उठ रहा है कि सचिवालय को आकाशीय बिजली से बचाव के लिए कंडक्टर लगाए जाने के बावजूद ऐसी घटना कैसे हुई? यहां बता दें कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात से अब तक 70 लोगों की मौत की खबर है.

Web Title: In the main secretariat building of Bihar, the falling celestial electricity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे