Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में 1273 लोग हुए हैं कोविड-19 से ठीक, देश में रिकवरी रेट 29.36 पर पहुंचा

By सुमित राय | Published: May 8, 2020 04:32 PM2020-05-08T16:32:59+5:302020-05-08T17:11:15+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में 1273 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में रिकवरी रेट 29.36 हो गया है।

In the last 24 hours 1273 recoveries from covid-19 and recovery percentage is now 29.36 | Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में 1273 लोग हुए हैं कोविड-19 से ठीक, देश में रिकवरी रेट 29.36 पर पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने बताया कि देश रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत हो गया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsभारत में 56342 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है।देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 16540 हो गई है, जिसके बाद रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत हो गया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच पिछले 24 घंटे में 3390 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है। इसी बीच देशभर में कुल 1273 लोग ठीक हुए हैं और ठीक हुए लोगों की संख्या 16540 हो गई है, जिसके बाद रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3390 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1273 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद रिकवरी रेट अब 29.36 प्रतिशत हो गया है। अब तक 16540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37916 सक्रिय मरीज चिकित्सा देखरेख में हैं।"

इसके साथ ही लव अग्रवाल ने बताया, "देश के 216 जिलों में कोरोना वायरस के कोई भी सकारात्मक मामले नहीं पाए गए हैं। 42 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।" इसके अलावा उन्होंने बताया, "देश 29 जिलों में पिछले 21 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। 36 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं 46 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 7 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।"

56 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक भारत में 56342 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 16539 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भी देशभर में 37916 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 18 हजार लोग

देशभर में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं और राज्य में अब तक 17974 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक 3301 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: In the last 24 hours 1273 recoveries from covid-19 and recovery percentage is now 29.36

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे