आगामी हफ्तों में पूर्वोत्तर राज्यों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएंगे टीका: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:00 IST2021-05-25T20:00:46+5:302021-05-25T20:00:46+5:30

In the coming weeks, the vaccine will be provided in sufficient quantity to the northeastern states: Jitendra Singh | आगामी हफ्तों में पूर्वोत्तर राज्यों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएंगे टीका: जितेंद्र सिंह

आगामी हफ्तों में पूर्वोत्तर राज्यों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएंगे टीका: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 25 मई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार आगामी हफ्तों में पूर्वोत्तर राज्यों को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराएगी।

सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों की सरकारों से कोविड-19 और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी भेजने को भी कहा है। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने, सचल जांच वाहन आदि योजनाओं की जानकारी भेजने के लिए पूर्वोत्तर के राज्यों से आग्रह किया और ऐसे प्रस्तावों का तत्काल निराकरण करने का वादा किया।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सिंह ने मंगलवार को एक बैठक की और पूर्वोत्तर में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि पर चर्चा की।

सिंह ने कहा कि आगामी हफ्तों में केंद्र सभी पूर्वोत्तर राज्यों को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराएगा और इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में किए जा रहे कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the coming weeks, the vaccine will be provided in sufficient quantity to the northeastern states: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे