कड़ाके की ठंड में किसान ने बदन को तिरंगे से रंगकर प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 20:51 IST2020-12-28T20:51:03+5:302020-12-28T20:51:03+5:30

In the cold winter, the farmer demonstrated the body with a tricolor | कड़ाके की ठंड में किसान ने बदन को तिरंगे से रंगकर प्रदर्शन किया

कड़ाके की ठंड में किसान ने बदन को तिरंगे से रंगकर प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड के बीच विकास यादव सिंघू बॉर्डर पर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने शरीर को तिरंगे सेरंगकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उत्तरप्रदेश के कन्नौज क्षेत्र के रहने वाले यादव ने अपनी बांह और चेहरे पर नारे लिख रखे हैं। यादव ने उम्मीद जताई की यह तरीका आंदोलन की तरफ सरकार का ध्यान खींचेगा।

यादव ने कहा, ‘‘कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा है। हम सड़क पर रह रहे हैं लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। संभवत: अब वे ध्यान देंगे।’’ वह एक हफ्ते पहले प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे हैं।

उन्होंने एक हफ्ते तक ‘‘चुपचाप प्रदर्शन’’ किया और उम्मीद जताई कि चीजें बदल जाएंगी। लेकिन सरकार के ‘‘कार्रवाई नहीं करने’’ से ‘‘निराश’’ होकर उन्होंने 200 रुपये देकर अपने शरीर पर पेंटिंग कराई।

उनके लिए अपने शरीर पर पेंटिंग कराना ‘‘किसानों की एकता और मजबूती’’ का प्रदर्शन करना है।

यादव ने कहा, ‘‘सरकार हमारी उपेक्षा करती रही है। मैं यहां एक हफ्ते पहले आया और कुछ भी नहीं बदला है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि इस ठंड में किसान सड़कों पर रह रहे हैं। हम मर भी जाएं तो उन्हें परवाह नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सरकार को यह जताने के लिए कि हम किसी चीज से भयभीत नहीं हैं, यह कदम उठाया।’’ उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन अपने शरीर पर नये नारे लिखेंगे जब तक कि सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई की तुलना में ठंड कुछ नहीं है। मैं ऐसा अपने लिए और अपने किसान भाईयों के लिए कर रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the cold winter, the farmer demonstrated the body with a tricolor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे