तमिलनाडु में महिला पुलिस अधिकारी ने बेहोश मजदूर को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:10 IST2021-11-11T20:10:50+5:302021-11-11T20:10:50+5:30

In Tamil Nadu, a female police officer carried an unconscious laborer on his shoulder and took him to the hospital. | तमिलनाडु में महिला पुलिस अधिकारी ने बेहोश मजदूर को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया

तमिलनाडु में महिला पुलिस अधिकारी ने बेहोश मजदूर को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया

चेन्नई, 11 नवंबर तमिलनाडु की एक महिला पुलिस अधिकारी ने यहां बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच एक कब्रिस्तान पर बेहोश हुए मजदूर को अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि टी पी चट्टीराम पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक कब्रिस्तान में काम करने वाले 28 वर्षीय मजदूर के परिसर में बेहोश पड़े होने की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर राजेश्वरी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने गीले फर्श पर पड़े व्यक्ति को उठाया और उसे कंधे पर उठाकर सड़क तक लेकर गईं तथा एक ऑटोरिक्शा से नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

दुबले-पतले नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान बाद में आर. उदयकुमार के रूप में की गयी। वह कब्रिस्तान में काम करता है। उदयकुमार को भारी बारिश के बावजूद कब्रिस्तान परिसर में रहना पड़ा था और इसी से उसके बीमार होने की आशंका है। शुरुआत में ऐसा लगा कि उसकी मौत हो गयी है क्योंकि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। मजदूर को बचाने की महिला पुलिस अधिकारी की कोशिश में दो अन्य स्थानीय पुरुषों ने भी मदद की। मजदूर का किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

महिला अधिकारी के व्यक्ति को कंधे पर उठाकर सड़क तक लाने और एक ऑटोरिक्शा में बैठाकर अस्पताल तक ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Tamil Nadu, a female police officer carried an unconscious laborer on his shoulder and took him to the hospital.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे