राजस्थान में छह विधायकों को मुख्यमंत्री गहलोत का सलाहकार नियुक्त किया
By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:20 IST2021-11-21T21:20:58+5:302021-11-21T21:20:58+5:30

राजस्थान में छह विधायकों को मुख्यमंत्री गहलोत का सलाहकार नियुक्त किया
जयपुर, 21 नवंबर राजस्थान में छह विधायकों को रविवार को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी सूचना में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार कांग्रेस विधायक डा जितेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा व दानिश अबरार तथा निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
इसे राज्य में बड़े पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों की शुरूआत के रूप में देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल रविवार को पूरा हो गया जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 11 विधायकों को कैबिनेट व चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।