पुणे में एक किशोर ने चंद्रमा की 50 हजार तस्वीरों का इस्तेमाल कर बनाया चित्र

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:55 IST2021-05-20T19:55:31+5:302021-05-20T19:55:31+5:30

In Pune, a teenager made a picture using 50 thousand photographs of the moon. | पुणे में एक किशोर ने चंद्रमा की 50 हजार तस्वीरों का इस्तेमाल कर बनाया चित्र

पुणे में एक किशोर ने चंद्रमा की 50 हजार तस्वीरों का इस्तेमाल कर बनाया चित्र

पुणे 20 मई महाराष्ट्र के पुणे शहर में रहने वाले 16 साल के फोटोग्राफर प्रथमेश जाजू ने चंद्रमा की 50 हजार से अधिक तस्वीरों का इस्तेमाल कर पृथ्वी के एकमात्र उपग्रह की शानदार तस्वीर बनाई है।

प्रथमेश देश के सबसे प्राचीन खगोल विज्ञान क्लब ज्योतिर्विद्या परिसंस्थान से जुड़े हुए हैं, जहां पिछले तीन से चार वर्षों के दौरान उन्होंने खगोलफोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं के बारे में सीखा है।

कक्षा 10 के छात्र प्रथमेश ने पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण उनकी बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस योजना को पूरा किया।

प्रथमेश ने बताया कि उन्होंने अपनी दूरबीन और कैमरे का इस्तेमाल कर करीब पांच घंटे में चंद्रमा की तस्वीरें खींची और संपादन के विभिन्न साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर इस शानदार तस्वीर को बनाया।

प्रथमेश ने इतनी अधिक तस्वीरें खींचने के सवाल पर कहा, ‘‘ मैंने चंद्रमा के करीब 38 वीडियो बनाए। प्रत्येक वीडियो से मैंने करीब दो हजार तस्वीरें निकालीं। इनमें से 50 हजार तस्वीरों का उपयोग कर मैंने यह शानदार तस्वीर बनाई जिसमें चंद्रमा के क्रेटरों और विभिन्न रूपों को देखा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Pune, a teenager made a picture using 50 thousand photographs of the moon.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे