पलामू में सैनिक दम्पति का हत्यारा पड़ोसी युवक निकला, गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 23:31 IST2021-08-13T23:31:46+5:302021-08-13T23:31:46+5:30

पलामू में सैनिक दम्पति का हत्यारा पड़ोसी युवक निकला, गिरफ्तार
मेदिनीनगर, 13 अगस्त झारखंड के पलामू शहर के कुंड मोहल्ले में रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक एवं उनकी पत्नी की निर्मम हत्या उन्हीं के पड़ोसी 18 वर्ष के एक लड़के ने कथित रूप से सिर्फ इस बात के लिये कर दी कि बुजुर्ग सैनिक लगातार उसे हर काम में कमजोर बताकर मजबूत और बड़ा बनने के ताने देता रहता था।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने आज यहां बताया कि उनके पङोस में रहने वाले लड़के ने ही फल काटने के चाकू से गोद कर बुजुर्ग दंपति की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि युवक को सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी शुभम पाण्डेय (18) को गिरफ्तार कर बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैनिक के आलमारी से चोरी हुए चालीस हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं लेकिन अभी तक चोरी किये गये जेवर और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद नहीं हो सके हैं।
उन्होंने बताया कि इनकी बरामदगी के लिए आरोपी की निशानदेही पर खोजबीन की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर शाम बुजर्ग दंपति की हत्या हुई थी लेकिन इसकी जानकारी बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को मिली थी । गिरफ्तार युवक के पास से चार मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किये हैं।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।