सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आई रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर, अंतिम संस्कार के लिए शव को कूड़े के ठेले से ले जाया गया

By एस पी सिन्हा | Updated: May 16, 2021 21:01 IST2021-05-16T20:55:37+5:302021-05-16T21:01:34+5:30

बिहारशरीफ नगर निगम की उप महापौर शर्मीली परवीन का कहना है कि निगम के द्वारा इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया। निगम की जिम्मेदारी शव का संस्कार करवाना है।

In Nalanda the dead body of the young man was taken from Municipal Corporation | सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आई रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर, अंतिम संस्कार के लिए शव को कूड़े के ठेले से ले जाया गया

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नालंदा के जिला मुख्यालय बिहारशरीफ की है। इस घटना ने सबको विचलित कर दिया है।

बिहार में कोरोना महामारी से मचे त्राहिमाम के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद उसकी लाश को कूड़ा-कचरा ढोने वाले ठेले पर लादकर शमशान घाट ले जाते हुए देखा गया। 

बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड संख्या 8 के वार्ड पार्षद सुशील कुमार उर्फ मिट्ठू ने अंत्योष्टि के 16 हजार 500 रुपये पचा लिया। जिसके कारण शव को कूडा-कचरा ढोने वाले ठेले पर लादकर शमशान घाट ले जाया गया। वहीं, इस घटना को लेकर जलालपुर सेवा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर नालंदा के डीएम को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है। साथ ही नाजायज वसूली गई राशि और सरकारी सहायता को मृतक की पत्नी और मां को देने की मांग की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर मोहल्ले के मनोज कुमार की मौत कोरोना से हो गई थी। उसके बाद मोहल्ले वासियों ने वार्ड पार्षद को बुलाया वार्ड पार्षद ने बताया कि नगर निगम ने कमेटी का गठन किया है। उसमें निर्णय लिया है कि किसी की भी मौत होती है तो उसे उठाने के लिए 22 हजार नगर निगम लेगा, जब लोगों ने अनुरोध किया तब जाकर वार्ड पार्षद सुशील कुमार उर्फ मिठू ने 16 हजार 500 शव उठाने के एवज में ले लिया और कूडा-कचरा उठाने वाले नगर निगम के ठेले पर दो सफाई कर्मियों के साथ शव को शमशान भेज दिया। 

वहीं, इस दायित्व को निगम बखूबी निभा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने एलान किया है कि अगर किसी व्यक्ति की मौत कोरोना से होती है तो सरकार उसकी अंत्योष्टि के लिए पैसे देगी। बिहार सरकार की ओर से ही उसके अंतिम संस्कार का पूरा खर्च उठाया जायेगा। सरकार ने नीतीश कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले से सामने आई रोंगटे खडी कर देने वाली इस तस्वीर से सरकार के कामकाज की पोल खुल गई है। मौत के बाद भी सम्मान नही मिला और कचरे वाली ठेले पर शव को ले जाया गया।
 

Web Title: In Nalanda the dead body of the young man was taken from Municipal Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे