मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1185 नए मामले आए सामने व 23 लोगों की हुई मौत, यहां कुल संक्रमितों की संख्या हुई 21152

By अनुराग आनंद | Published: May 18, 2020 09:40 PM2020-05-18T21:40:09+5:302020-05-18T21:40:09+5:30

मुंबई के झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को 85 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1, 327 हो गये। 

In Mumbai, 1185 new cases of corona infection were reported and 23 people died, the total number of infected people here was 21152 | मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1185 नए मामले आए सामने व 23 लोगों की हुई मौत, यहां कुल संक्रमितों की संख्या हुई 21152

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 2033 मामले सामने आए हैं।महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण से 51 लोगों की मौत हो गई है।

मुंबई: मुंबई में आज कोरोना के 1185 नए केस सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल मामले 21152 हुए। अब तक 757 लोगों की मौत हुई है। बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी है। मुंबई के झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को 85 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1, 327 हो गये। 

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली। इस बीमारी के चलते क्षेत्र मे मरने वालों की संख्या 56 है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 2033 मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 35058 है, जिसमें 25392 सक्रिय मामले और 1249 मौतें शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तक हमने 5 लाख से अधिक प्रवासियों की सुरक्षित राज्य वापसी की व्यवस्था की है। मैं उनसे पैदल यात्रा न करने की अपील करता हूं। हम उनके लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था कर रहे हैं।

धारावी में 14 मई तक माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक 108 मामले पाए गए थे। भारत की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की घनी आबादी के कारण यहां कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करना और सामाजिक दूरी के दिशानिर्देश लागू करना बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के लिए अपने आप में ही बड़ी चुनौती है। 

औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,000 पार हुए
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आने से जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 1,000 के आंकड़े को पार कर गये, जबकि नांदेड़ जिले में यह संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक औरंगाबाद में 1,021 और नांदेड़ में 97 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

औरंगाबाद नगर निकाय आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने बताया कि अब तक कोविड-19 के 221 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और अन्य 200 मरीजों को अगले एक हफ्ते में अस्पतालों से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ में शनिवार को संक्रमण के जो 13 नये मामले सामने आये हैं, उनमें नौ लोग तीर्थयात्री हैं। जिले में संक्रमण के 62 मरीजों का इलाज चल रहा है, 32 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। 

शहरों से आने वालों को लेकर महाराष्ट्र के गांवों की चिंता बढ़ी
महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में अपने घर जाने के इच्छुक लोगों के लिए यात्रा पास जारी करने की अनुमति पर राज्य के कई जिलों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो शहर से गांव आने वाले लोगों के कारण यहां भी कोविड-19 फैल जाएगा। कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, सोलापुर, नांदेड़, जैसे जिलों के अधिकारी इस तरह की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

कोल्हापुर के कलेक्टर दौलत देसाई ने रविवार को पुणे के संभागीय आयुक्त के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर बड़ी संख्या में आने वाले लोग पृथक-वास आदेशों का पालन नहीं करते हैं या कोविड-19 की जांच नहीं कराते हैं, तो यह स्थानीय आबादी को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘गांवों में आने वाली भीड़ से कोरोना वायरस फैल सकता है। मुंबई और पुणे जैसे शहरों से आने वाले लोगों को सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए कि उन्हें अनिवार्य दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।’’ 

Web Title: In Mumbai, 1185 new cases of corona infection were reported and 23 people died, the total number of infected people here was 21152

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे