Weather: एमपी में लोगों ने निकाले गर्म कपड़े और कंबल, बारिश और ठंड के कारण कैसे बदला मौसम, जानिए

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: November 28, 2023 09:43 AM2023-11-28T09:43:29+5:302023-11-28T09:48:41+5:30

मध्य प्रदेश में बदले मौसम के कारण पारे में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान कई शहरों में 20 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है । जबकि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री तक जा पहुंचा है जो सामान्य से कम है।

In MP, people took out warm clothes and blankets, know how the weather changed due to rain and cold | Weather: एमपी में लोगों ने निकाले गर्म कपड़े और कंबल, बारिश और ठंड के कारण कैसे बदला मौसम, जानिए

Weather: एमपी में लोगों ने निकाले गर्म कपड़े और कंबल, बारिश और ठंड के कारण कैसे बदला मौसम, जानिए

Highlightsएमपी के कई हिस्सों में बारिश से बदला मौसमप्रदेश में नवंबर की सबसे ज्यादा बारिश दर्जभोपाल समेत कई हिस्सों में छाया कोहराअगले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में होगी बारिश


प्रदेश बारिश का असर
मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अधिकतम तापमान से लेकर न्यूनतम तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। पारा 7 डिग्री तक गिरा है अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जा पहुंचा है।

 भोपाल में नवंबर में 10 साल की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है भोपाल में सोमवार को 2.8 और मंगलवार को 1.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। भोपाल  समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण ठंड का असर भी दिखाई देने लगा है। दिन के तापमान में 6 डिग्री से लेकर 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री तक पहुंच गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम रहा। वहीं रात के तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।

शहरों का न्यूनतम तापमान
 सोमवार की रात को पचमढ़ी सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। खजुराहो में 12, खंडवा 13, खजुराहो ग्वालियर 14, भोपाल 16, सतना 14.6, रीवा 13, गुना में 14.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

 इसी तरीके से बारिश पर नजर डालें तो भोपाल में सोमवार को 2.8 मिली मीटर भारी हुई थी जो कि मंगलवार की सुबह 1.7 मिली मीटर दर्ज हुई। छिंदवाड़ा में 0.2 ग्वालियर में 0.6 बैतूल में 10, सागर में 1.0, इंदौर में 1.6 बारिश दर्ज की गई ।

आगे क्या
वही मौसम विभाग के मुताबिक आगे 24 से 48 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में चक्रवर्ती हवा का घेरा बने होने और उत्तरी गुजरात से लेकर दक्षिणी राजस्थान तक ट्रफ़ लाइन बने होने के कारण बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 48 घंटे में हल्की और मध्यम भारी दर्ज होने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। वहीं बारिश के कारण मंगलवार की सुबह कई शहरों में कोहरा भी देखने को मिला। जिसके कारण विजिबिलिटी भी काम हो गई । मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

Web Title: In MP, people took out warm clothes and blankets, know how the weather changed due to rain and cold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे