महाराष्ट्र औरंगाबाद में कोविड—19 के 1718 नये मामले सामने आये, 27 की मौत
By भाषा | Updated: April 15, 2021 14:19 IST2021-04-15T14:19:32+5:302021-04-15T14:19:32+5:30

महाराष्ट्र औरंगाबाद में कोविड—19 के 1718 नये मामले सामने आये, 27 की मौत
औरंगाबाद, 15 अप्रैल महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1718 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत हो गयी । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सामने आये संक्रमण के नये मामलों एवं मौतों के बाद जिले में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश: 1,03,254 तथा 2,052 पर पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 85,400 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,802 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।