झारखंड में दल बदलुओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने में जुटे दल, जनता से मांग रहे हैं विजयी होने का आशीर्वाद

By एस पी सिन्हा | Published: November 2, 2024 05:21 PM2024-11-02T17:21:16+5:302024-11-02T17:21:16+5:30

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में इस बार दलबदलुओं की खूब चली है। जो कल तक पार्टी में रहकर दूसरे को जमकर कोसते थे, दल बदलते ही उनकी निष्ठा में गजब का बदलाव दिखने लगा है। टिकट के लिए तमाम नेताओं दल-बदल का खेल खेला। वहीं दूसरे दलों ने भी उन्हें हाथों-हाथ लिया। 

In Jharkhand, parties are trying to cross the electoral river with the help of turncoats, asking the public for blessings to be victorious | झारखंड में दल बदलुओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने में जुटे दल, जनता से मांग रहे हैं विजयी होने का आशीर्वाद

झारखंड में दल बदलुओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने में जुटे दल, जनता से मांग रहे हैं विजयी होने का आशीर्वाद

रांची: झारखंड के दो चरणों में हो रहे विधानसभा के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब यह तस्वीर साफ हो गई है कि किस पार्टी से किस सीट पर कौन मैदान में है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में इस बार दलबदलुओं की खूब चली है। जो कल तक पार्टी में रहकर दूसरे को जमकर कोसते थे, दल बदलते ही उनकी निष्ठा में गजब का बदलाव दिखने लगा है। टिकट के लिए तमाम नेताओं दल-बदल का खेल खेला। वहीं दूसरे दलों ने भी उन्हें हाथों-हाथ लिया। 

राज्य में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक हो या विपक्षी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए, दोनों ही गठबंधन दल-बदलुओं पर मेहरबान रहे हैं। 26 से अधिक लोग दल-बदल कर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही झामुमो ने सात दलबदलुओं पर दांव लगाया है। जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने दो दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया है। 

वहीं विपक्षी एनडीए की मुख्य घटक भाजपा ने दूसरे दलों से आए आठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी(सपा) भी दल-बदलुओं के सहारे मैदान में उतरी है। सपा ने दूसरे दलों से आए 6 नेताओं को टिकट दिया है। इसी तरह से आजसू ने दो और बसपा ने एक दल-बदलू को मैदान में उतारा है। झामुमो ने भाजपा छोड़कर आए चार, आजसू से आए दो और राजद से आए एक नेता को टिकट दिया है। 

कांग्रेस ने भाजपा से आए लाल सूरज को पांकी सीट से और राजद से आए राधाकृष्ण किशोर को छतरपुर सीट पर उतारा है। इसी तरह भाजपा ने झामुमो से आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला से, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है। वहीं झामुमो से ही आए लोबिन हेम्ब्रम को बोरियो से और सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट दिया गया है। 

वहीं भाजपा ने कांग्रेस से आईं डॉक्टर मंजू देवी को जमुवा और गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से मैदान में उतारा है। इसी तरह से एनसीपी से आए कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद से और सहयोगी दल आजसू से आए रौशन लाल चौधरी को बड़कागांव सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस तरह सभी दलों ने दल बदलुओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की तैयारी में जी जान से जुट गई हैं। अब सबकी नजर जनता जनार्दन के सहारे पर टिकी है।

Web Title: In Jharkhand, parties are trying to cross the electoral river with the help of turncoats, asking the public for blessings to be victorious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे