बरात में जीप की टक्‍कर से छह ग्रामीण घायल, गुस्‍साए लोगों ने पांच जीपों को किया क्षतिग्रस्त किया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 13:15 IST2020-12-28T13:15:48+5:302020-12-28T13:15:48+5:30

In Jeet, six villagers were injured by jeep collision, angry jeeps damaged five jeeps | बरात में जीप की टक्‍कर से छह ग्रामीण घायल, गुस्‍साए लोगों ने पांच जीपों को किया क्षतिग्रस्त किया

बरात में जीप की टक्‍कर से छह ग्रामीण घायल, गुस्‍साए लोगों ने पांच जीपों को किया क्षतिग्रस्त किया

बहराइच (उप्र) 28 दिसंबर जिले के थाना मोतीपुर अंतर्गत खैरी समैसा गांव में रविवार को बरात में चल रही एक टवेरा जीप ने छह लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस घटना से गुस्साई स्थानीय भीड़ ने बरात में चल रही पांच बोलेरो जीपों के शीशे तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया, ''रविवार को गांव निवासी वहतू की दो बेटियों का निकाह था। निकाह स्थल पर जा रहे बराती नाच गा रहे थे। बरातियों को लेकर एक शेवरलेट टवेरा तथा पांच महिंद्रा बोलेरो जीपें चल रही थीं। इसी बीच अचानक टवेरा गाड़ी के चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए स्थानीय निवासी संदीप (16), संजय (25), सुमित (12), ज्ञान प्रकाश (15), भग्गन (50) व छैलू (40) को टक्कर मारकर घायल कर दिया।''

उन्‍होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर इलाज हेतु ज्ञान प्रकाश, संजय, सुमित व छैलू को बहराइच मेडिकल कालेज सह अस्पताल भेजा गया है।

एएसपी ने बताया कि घटना से गुस्साई भीड़ ने बारात में चल रही पांच बोलेरो गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिए। टवेरा जीप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। टवेरा का चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया था।

उन्‍होंने कहा कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और पुलिस की मौजूदगी में दोनों निकाह कराए गए। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jeet, six villagers were injured by jeep collision, angry jeeps damaged five jeeps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे