जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में बड़े कार बम हमले को किया नाकाम, दोहराई जा सकती थी पुलवामा जैसी साजिश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 28, 2020 10:41 AM2020-05-28T10:41:23+5:302020-05-28T10:47:33+5:30

सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पिछले 4-5 दिनों से विस्फोटक लगे कार के प्रति खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी।

In Jammu-Kashmir Pulwama security forces stopped car with 20 Kg Explosives | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में बड़े कार बम हमले को किया नाकाम, दोहराई जा सकती थी पुलवामा जैसी साजिश

पुलवामा में टला बड़ा आतंकी हमला (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की एक कार बम विस्फोट करने की साजिश को नाकाम बना दिया है।अधिकारियों के अनुसार आईईडी को कार से अलग न कर पाने की स्थिति में ही इसे कार के साथ ही विस्फोट कर उड़ा देना पड़ा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह कार्रवाई कर एक बड़े कार बम हमले को नाकाम कर दिया। उन्होंने पुलवामा जिले में आखिर उस कार को तलाश कर उसमें फिट की गई आईईडी को धमाका कर नष्ट करने में कामयाबी पाई जो 4-5 दिनों से खतरा बन कर घूम रही थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के राजपोरा के आयनगुंड में इस सैंतरो कार में लगाई गई आईईडी को नष्ट करने में सेना की 44 आर आर, केरिपुब और पुलिस की टीम ने आज सुबह ही सफलता हासिल की।

खुफिया विभाग पिछले 4-5 दिनों से दे रहा था जानकारी

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पिछले 4-5 दिनों से इस कार के प्रति खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी कि आतंकी कार बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों के काफिलों पर आत्मघाती हमला करना चाहते हैं। यही कारण था कि पिछले करीब 5 दिनों से कश्मीर में सुरक्षाअधिकारियों की नींद उड़ी हुई थी जो इस कार को तलाश कर पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे।

आखिरकार आज सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा में आयनगुंड गांव में एक सड़क किनारे यह सैंतरो कार लावारिस अवस्था में मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से अभियान छेड़ कर बम स्क्वाड की मदद से इस आईईडी को नष्ट कर दिया।

अधिकारियों का कहना था कि आईईडी को कार से अलग न कर पाने की स्थिति में ही इसे कार के साथ ही विस्फोट कर उड़ा देना पड़ा जिस कारण कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल इसके प्रति कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है की आईईडी में कितना विस्फोटक लगा था।

पिछले साल हुआ था पुलवामा आतंकी हमला

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले में घुसाकर विस्फोट करा दिया था। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।  

Web Title: In Jammu-Kashmir Pulwama security forces stopped car with 20 Kg Explosives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे