गुजरात में तीन दिनों में वायरस की तुलना में ऑक्सीजन की कमी से अधिक लोगों की मौत हुई : कांग्रेस

By भाषा | Updated: April 28, 2021 00:14 IST2021-04-28T00:14:09+5:302021-04-28T00:14:09+5:30

In Gujarat, more people died due to lack of oxygen than virus in three days: Congress | गुजरात में तीन दिनों में वायरस की तुलना में ऑक्सीजन की कमी से अधिक लोगों की मौत हुई : कांग्रेस

गुजरात में तीन दिनों में वायरस की तुलना में ऑक्सीजन की कमी से अधिक लोगों की मौत हुई : कांग्रेस

अहमदाबाद, 27 अप्रैल कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात में पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उतने लोग नहीं मारे गए, जितने लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ‘‘प्रशासकों’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की और कहा, ‘‘यह मानव-निर्मित और सरकार-निर्मित आपदा है।’’

चावड़ ने कहा, ‘‘सत्ता पर काबिज लोगों के कुप्रबंधन एवं गलत नीतियों के कारण पिछले तीन दिन में ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 के 66 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना वायरस की तुलना में ऑक्सीजन की कमी से अधिक लोगों की मौत हुई है।’’

राज्य में सत्ताधारी भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य में पर्याप्त चिकित्सीय ऑक्सीजन है तथा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Gujarat, more people died due to lack of oxygen than virus in three days: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे