चार वर्ष में विभिन्न एनजीओ को 50,975 करोड़ रुपये का विदेशी धन मिला, सर्वाधिक अमेरिका से आया: सरकार

By भाषा | Published: March 24, 2021 06:59 PM2021-03-24T18:59:59+5:302021-03-24T18:59:59+5:30

In four years, various NGOs got foreign funds worth Rs 50,975 crore, the highest came from the US: Government | चार वर्ष में विभिन्न एनजीओ को 50,975 करोड़ रुपये का विदेशी धन मिला, सर्वाधिक अमेरिका से आया: सरकार

चार वर्ष में विभिन्न एनजीओ को 50,975 करोड़ रुपये का विदेशी धन मिला, सर्वाधिक अमेरिका से आया: सरकार

नयी दिल्ली, 24 मार्च सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत में विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकृत गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को पिछले चार वर्ष में विदेशों से करीब 50,975 करोड़ रुपये से अधिक का धन प्राप्त हुआ। इसमें सर्वाधिक 19,941 करोड़ रुपये का अनुदान अमेरिका से प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2016-17 में लगभग 18,304 एनजीओ द्वारा 15,355 करोड़ रुपये प्राप्त किये गये, जबकि वर्ष 2017-18 में 18,235 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा 16,940 करोड़ रुपये, वर्ष 2018-19 में 17,590 एनजीओ द्वारा 16,490 करोड़ रुपये और वर्ष 2019-20 में 3,475 एनजीओ के द्वारा 2,190 करोड़ रुपये प्राप्त किये गये।

मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अमेरिका से सबसे अधिक विदेशी योगदान मिला - जो वर्ष 2016-17 में 5,869 करोड़ रुपये, वर्ष 2017-18 में 6,199 करोड़ रुपये, वर्ष 2018-19 में 6,907 करोड़ रुपये और वर्ष 2019-20 में 966 करोड़ रुपये था।

देश में लगभग 22,400 गैर सरकारी संगठन हैं जो विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In four years, various NGOs got foreign funds worth Rs 50,975 crore, the highest came from the US: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे