चंडीगढ़ में कोरोना बूस्टर डोज लेने वालों को संजय राणा फ्री में खिलाएंगे छोले भटूरे, पीएम मोदी भी कर चुके हैं इनकी तारीफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2022 03:23 PM2022-07-31T15:23:32+5:302022-07-31T15:26:45+5:30

तीसरे शॉट की धीमी गति से चिंतित राणा ने कहा, ''मैं उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त दे रहा हूं जो उसी दिन एहतियाती खुराक का सबूत दिखाते हैं।'' विक्रेता ने लोगों से अपील की है जो लोग तीसरी डोज लेने के पात्र हैं वे आगे आएं और संकोच न करें।

In Chandigarh, Free Chhole Bhature For Those Taking Covid Booster Dose | चंडीगढ़ में कोरोना बूस्टर डोज लेने वालों को संजय राणा फ्री में खिलाएंगे छोले भटूरे, पीएम मोदी भी कर चुके हैं इनकी तारीफ

चंडीगढ़ में कोरोना बूस्टर डोज लेने वालों को संजय राणा फ्री में खिलाएंगे छोले भटूरे, पीएम मोदी भी कर चुके हैं इनकी तारीफ

Highlightsकोरोना की तीसरी खुराक को लगवाने वालों की धीमी दर से चिंतित हैं संजय राणातीसरी डोज को लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए की यह पेशकशउनके स्टॉल पर डोज का सबूत दिखाने पर मुफ्त में खिलाए जाएंगे छोले भटूरे

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने वाले मुफ्त में छोले-भटूरे का जायका ले सकते हैं। यहां एक संजय राणा (विक्रेता) ने बूस्टर डोज लेने वालों से यह जायकेदार पेशकश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनकी पिछले साल तारीफ कर चुके हैं। दरअसल, 45 वर्षीय विक्रेता संजय राणा, कोरोना की तीसरी खुराक जो बूस्टर डोज के रूप में दी जा रही है को लगवाने वालों की धीमी दर से चिंतित हैं, लिहाजा उन्होंने लोगों को कोरोना की तीसरी डोज को लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह पेशकश की है। 

तीसरे शॉट की धीमी गति से चिंतित राणा ने कहा, ''मैं उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त दे रहा हूं जो उसी दिन एहतियाती खुराक का सबूत दिखाते हैं।'' विक्रेता ने लोगों से अपील की है जो लोग तीसरी डोज लेने के पात्र हैं वे आगे आएं और संकोच न करें। पहले से ही, हम देश के कई हिस्सों में संक्रमण में मामूली वृद्धि देख रहे हैं। हमें स्थिति से बाहर होने तक इंतजार क्यों करना चाहिए? 

राणा ने कहा कि पिछले साल उन्होंने मई से सात माह से अधिक समय के लिए मुफ्त छोले भटूरे की पेशकश की थी और उन्हें इस बार कुछ हफ्तों के लिए इसे मुफ्त देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले श्री राणा कहते हैं कि उनकी पत्नी गृहिणी हैं और उनकी एक बेटी है।

आपको बता दें कि एक साल पहले, स्ट्रीट वेंडर ने उन लोगों को मुफ्त छोले भटूरे दिए, जिन्होंने अपना COVID-19 वैक्सीन शॉट लिया था। बीते वर्ष इस ऑफर का लाभ उन लोगों को मिल रहा था जो उसी दिन कोविड टीका का प्रमाण प्रस्तुत कर रहे थे। इसके लिए पीएम मोदी अपने चर्चित रेडियो प्रोग्रमा "मन की बात" में इस बात के लिए संजय राणा की प्रशंसा की थी।

पीएम मोदी ने कहा, "संजय राणा जी के छोले-भटूरे का मुफ्त में स्वाद लेने के लिए आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन वैक्सीन ले ली है। जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण का संदेश दिखाएंगे, तभी वह आपको स्वादिष्ट छोले भटूरे देंगे।" पीएम मोदी के मन की बात में अपना जिक्र सुनकर राणा ने कहा था "यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी जब प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में मेरे नाम का जिक्र किया।"

Web Title: In Chandigarh, Free Chhole Bhature For Those Taking Covid Booster Dose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे