सूत्रों के हवाले से दावा: कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी शीर्ष नेतृत्व को लेकर उभर रही है नाराजगी

By शीलेष शर्मा | Published: April 3, 2022 06:56 PM2022-04-03T18:56:41+5:302022-04-03T18:59:39+5:30

मोदी सरकार के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने लोकमत से लंबी अनौपचारिक बातचीत में किया। हम यहाँ उस कैबिनेट मंत्री के नाम का उल्लेख नहीं कर रहे हैं।

in BJP rising displeasure about the top leadership like Congress says News Source | सूत्रों के हवाले से दावा: कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी शीर्ष नेतृत्व को लेकर उभर रही है नाराजगी

सूत्रों के हवाले से दावा: कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी शीर्ष नेतृत्व को लेकर उभर रही है नाराजगी

Highlightsमंत्री ने दावा किया कि वे मोदी सरकार को गिराने की ताक़त रखते हैंमंत्री ने पीएम मोदी पर लगाया जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों की खबरों के बीच भाजपा में भी शीर्ष नेतृत्व को लेकर भारी मतभेद बने हुए हैं। इन मतभेदों का खुलासा मोदी सरकार के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने लोकमत से लंबी अनौपचारिक बातचीत में किया। हम यहाँ उस कैबिनेट मंत्री के नाम का उल्लेख नहीं कर रहे हैं। बकौल इस मंत्री के  प्रधानमंत्री मोदी के साथ योजनाओं पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के दौरान जब इस मंत्री ने अपनी बात रखी तो मोदी ने उसे काटते हुए ऐसी बात कही कि इस मंत्री ने मोदी को धमकी दी कि ताक़त है तो वह उनको मंत्रिपरिषद से हटा दें।

इस मंत्री ने दावा किया कि 252 सांसद वह अपने साथ ले जाकर मोदी सरकार को गिराने की ताक़त रखते हैं। चूँकि वह विचारधारा से बंधे रहे हैं नतीजा ऐसा कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इस मंत्री ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे उत्तर प्रदेश के विधायक पंकज सिंह को मोदी ने योगी सरकार में मंत्री बनने से रोका था। कल तक राजनाथ मोदी से बहस करते थे लेकिन अब उन्होंने भी समर्पण कर दिया है।

मोदी से वैचारिक मतभेद रखने वाले मंत्री का आरोप था कि मोदी आयकर, ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। जब एक बार उन्होंने मोदी की इस नीति का विरोध किया तब मोदी का उत्तर था कि मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री के पद तक वह इसी नीति के आधार पर पहुंचे हैं। 

बातचीत के दौरान यह संकेत भी मिले कि अब मोदी और अमित शाह के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मोदी अपनी प्रसन्नता देखने में ही खुश होते हैं। संसद में उनके भाषण पर किसने कितनी तालियां बजाई इसको भी मोदी अपने चेंबर में बैठकर गिनते हैं। 

Web Title: in BJP rising displeasure about the top leadership like Congress says News Source

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे