बिहार: होली से पहले फिर सामने आया जहरीली शराब कांड, गोपालगंज जिले में तीन की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: March 12, 2022 04:11 PM2022-03-12T16:11:09+5:302022-03-12T16:12:06+5:30

बिहार के गोपालगंज जिले से जहरीली शराब पीने की वजह से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि दो बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी के जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

In Bihar Poisonous liquor scandal surfaced again before Holi three died in Gopalganj district | बिहार: होली से पहले फिर सामने आया जहरीली शराब कांड, गोपालगंज जिले में तीन की मौत

बिहार: होली से पहले फिर सामने आया जहरीली शराब कांड, गोपालगंज जिले में तीन की मौत

Highlightsबताया जाता है कि मौत के बाद आनन-फानन में तीनों का दाह संस्कार भी परिजनों ने कर दिया।जहरीली शराब से कई की हालत गंभीर होने के साथ एक की आंख की रोशनी जाने की भी बात सामने आ रही है।

पटना: बिहार में होली के पहले एक बार फिर से जहरीली शराब कांड हुआ है। सीवान और बेतिया जिलों के बाद अब गोपालगंज जिले से भी जहरीली शराब पीने की वजह से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं दो बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी के जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है। इसमें बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा गांव में दो एवं सोनवलिया गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि मौत के बाद आनन-फानन में तीनों का दाह संस्कार भी परिजनों ने कर दिया। जहरीली शराब से कई की हालत गंभीर होने के साथ एक की आंख की रोशनी जाने की भी बात सामने आ रही है। पुलिस ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं की है। मृतकों की पहचान सोनवलिया कोडर गांव निवासी जेके यादव एवं बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा तथा रमेश महतो के रूप में हुई है। जबकि सोनवलिया कोड़र गांव निवासी व हमीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य रिंकू यादव सहित इलाके के कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

वहीं और भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ पुलिस इस मामले पर वजह स्पष्ट नहीं की है। मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि शराब पीने से किसी कि मौत नहीं हुई है। घटना के बाद पुलिस मृतक के स्वजन से बात कर रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। 

रात होते-होते सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में तीनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में जहरीली शराब की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जिससे दिवाली की खुशियां मातम में मिल गई थीं। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष पर जमकर हमला बोला था। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी ने घटना की जांच के लिए अपनी टीम बनाने का ऐलान किया था।

Web Title: In Bihar Poisonous liquor scandal surfaced again before Holi three died in Gopalganj district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे