बरेली में दरगाह से 200 लोगों को बाहर निकाला गया, आइसोलेशन में रहने की दी हिदायत

By भाषा | Published: April 4, 2020 03:46 PM2020-04-04T15:46:11+5:302020-04-04T15:46:11+5:30

in Bareilly 200 people were evacuated from Dargah instructed to remain in isolation | बरेली में दरगाह से 200 लोगों को बाहर निकाला गया, आइसोलेशन में रहने की दी हिदायत

बरेली में दरगाह से 200 लोगों को बाहर निकाला गया, आइसोलेशन में रहने की दी हिदायत

Highlightsबरेली की शहदाना वाली दरगाह में राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से आए कम से कम 200 लोगों को पुलिस ने यहां से हटाया।उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद घर भेजा गया और आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई।

बरेली,भाषा. बरेली की शहदाना वाली दरगाह में राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से आए कम से कम 200 लोगों को पुलिस ने यहां से हटाया। उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद घर भेजा गया और आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल ने दरगाह पहुंचकर उसे खाली कराया। बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले 10 दिनों से यहां ठहरे हुए थे। दरगाह के मुतवल्ली वाजिद अली ने बताया कि दरगाह में राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई जगहों के करीब 200 लोग 10 दिनों से मौजूद थे।

उन्होंने दावा किया कि जब जनता कर्फ्यू लगा तो उसके अगले दिन 23 मार्च को उन्होंने बारादरी थाने में पत्र लिखकर दरगाह में मौजूद लोगों को उनके घर भिजवाने का अनुरोध किया था, लेकिन किसी ने इस बात का संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एएसपी अभिषेक वर्मा और एडीएम ने थाना बारादरी पुलिस के सहयोग से दरगाह को खाली करवाया। एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दरगाह पर लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। यहां पर करीब 200 से अधिक लोग मौजूद थे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच करवाकर निजी वाहनों से उनके घरों में भेज दिया है। इन लोगों को अपने-अपने घरों में पृथक रहने को कहा गया है। साथ ही एएसपी ने वाजिद अली के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि दरगाह खाली कराने के लिए उन्होंने 23 मार्च को एक चिट्ठी लिखी थी। भाषा सं जफर सिम्मी सिम्मी

Web Title: in Bareilly 200 people were evacuated from Dargah instructed to remain in isolation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे