52nd International Film Festival: अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहली बार OTT प्लेटफार्म भी लेंगे भाग, आज से हो रहा है शुरू

By रुस्तम राणा | Published: November 20, 2021 12:51 PM2021-11-20T12:51:45+5:302021-11-20T12:54:43+5:30

इस फिल्म फेस्टिवल में ऐसा पहली बार होगा जब OTT प्लेटफार्म भाग लेंगे। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म भाग लेंगे।

In 52nd international film festival OTT platforms would be a part of it for the 1st time | 52nd International Film Festival: अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहली बार OTT प्लेटफार्म भी लेंगे भाग, आज से हो रहा है शुरू

52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा

Highlightsफेस्टिवल में 75 फिल्ममेकर्स को किया गया है आमंत्रित95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को मिली है एंट्री

गोवा में भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आज से शुरू होने जा रहा है। यह फेस्टिवल 28 नवंबर 2021 तक चलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल में ऐसा पहली बार होगा जब OTT प्लेटफार्म भाग लेंगे। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म भाग लेंगे। इसमें 75 युवा फिल्ममेकर को आमंत्रित किया गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। 

 

इन्हें मिलेगा सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म निर्देशक इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कार्सेसी को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं अभिनेत्री हेमामालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कर रहा फेस्टिवल का आयोजन 

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जा रहा है। हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं।

95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को मिली है एंट्री

इस समारोह के लिए 95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को एंट्री मिली है। कोरोना महामारी के बाद से गोवा में आयोजित होने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। 

Web Title: In 52nd international film festival OTT platforms would be a part of it for the 1st time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे