जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती के तीन विधायकों ने किया विद्रोह, भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया

By स्वाति सिंह | Published: July 3, 2018 01:51 PM2018-07-03T13:51:57+5:302018-07-03T13:51:57+5:30

एक तरफ जोड़-तोड़ कर जम्मू में सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हैं दूसरी तरफ इस तरह एमएलए द्वारा हुई घोषणा से उनकी मुसीबतें बढ़ सकती है। बताया जा रहा है  कि सोमवार को पीडीपी के तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। 

Imran Raza Ansari, Abid Ansari and one another PDP MLA revolt against Mehbooba Mufti | जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती के तीन विधायकों ने किया विद्रोह, भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया

जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती के तीन विधायकों ने किया विद्रोह, भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया

जम्मू, 3 जुलाई: पीडीपी-कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच अब पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती को एक और संकट से गुजरना पड़ रहा है। एक तरफ पार्टी जोड़-तोड़ कर जम्मू में सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हैं वहीं दूसरी तरफ इस तरह एमएलए द्वारा हुई घोषणा से उनकी मुसीबतें बढ़ सकती है। दरअसल, सोमवार को पीडीपी के तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि महबूबा के खिलाफ विद्रोह की शुरूआत पहले उन्ही के पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रहे इमरान अंसारी ने की। इमरान अंसारी ने पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उन पर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया है। इमरान ने ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी को ना केवल पार्टी के रूप में नाकाम किया बल्कि अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के उन सपनों को तोड़ दिया जो उन्होंने देखे थे।' इसके साथ ही उन्होंने महबूबा पर पार्टी और पूर्व पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। 

ये भी पढ़ें: पीडीपी-कांग्रेस के गठबंधन को उमर अब्दुल्ला ने बताया अफवाह, कहा- इसपर बोलने को कुछ नहीं

उन्होंने राजनीति में नये उतरे तस्दुक मुफ्ती को इस साल कैबिनेट मंत्री बनाने तथा महबूबा के रिश्तेदार सरताज मदनी को पार्टी में महत्वपूर्ण पद देने के परोक्ष संदर्भ में कहा , 'यह एक परिवार का शो बन गया था जिसे भाइयों , चाचाओं और अन्य रिश्तेदारों द्वारा चलाया जा रहा था। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ‘ फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी बन गई है।' पीडीपी अध्यक्ष के एक अन्य रिश्तेदार फारूक अंद्राबी को भी कुछ समय के लिये मंत्री बनाया गया था। इमरान ने दावा किया कि उन्होंने महबूबा से कई बार कहा था कि ये रिश्तेदार 'आपको अक्षम बनाएंगे' लेकिन उन्होंने सरकार गिरने तक इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। 

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद फिर तेज, कांग्रेस का दावा- BJP दोबारा सरकार बनाने को बेकरार

इमरान अंसारी पट्टन सीट से पीडीपी विधायक हैं जबकि उनके रिश्तेदार जादीबल क्षेत्र से पार्टी विधायक हैं।वहीं, हाल ही में पीडीपी विधायक आबिद अंसारी ने भी महबूबा पर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे। उन्‍होंने कहा था कि कुछ अक्षम नेताओं ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है जो अस्‍वीकार्य है इसलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं।' इसके अलावा राजा ने कहा था कि महबूबा की अक्षमता उनकी व्‍यवस्‍था को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा था महबूबा ने सिर्फ पीडीपी को फेल ही नहीं किया बल्कि अपने पिता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद की आशाओं पर ठेस पहुंचाया है।' 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Imran Raza Ansari, Abid Ansari and one another PDP MLA revolt against Mehbooba Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे