चक्रवात ताउते का प्रभाव : मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:47 IST2021-05-17T20:47:45+5:302021-05-17T20:47:45+5:30

Impact of Cyclone Toute: Orange and Yellow alerts issued in districts of Madhya Pradesh | चक्रवात ताउते का प्रभाव : मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी

चक्रवात ताउते का प्रभाव : मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी

भोपाल, 17 मई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अरब सागर के तटीय इलाकों में आये चक्रवात ताउते के चलते मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना के आलोक में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा, आईएमडी ने प्रदेश के नौ संभागों में आगामी 24 घंटों में गरज के साथ बिजली चमकने एवं बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चलने के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा सोमवार दोपहर 12 बजे जारी मौसम बुलेटिन में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों के लिए (मंगलवार प्रात: तक वैध) मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

इसके अलावा, इसमें येलो अलर्ट की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर आगामी 24 घंटों में गरज के साथ बिजली चमकने एवं बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Impact of Cyclone Toute: Orange and Yellow alerts issued in districts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे