वृद्धों और दिव्यांगों के लिए घर के पास ही टीकाकरण केंद्र बनाएंगे : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा

By भाषा | Updated: June 27, 2021 00:37 IST2021-06-27T00:37:08+5:302021-06-27T00:37:08+5:30

Immunization centers will be set up near home for the elderly and disabled: Center to Supreme Court | वृद्धों और दिव्यांगों के लिए घर के पास ही टीकाकरण केंद्र बनाएंगे : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा

वृद्धों और दिव्यांगों के लिए घर के पास ही टीकाकरण केंद्र बनाएंगे : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा

नयी दिल्ली, 26 जून केंद्र सरकार ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत उसने उन वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के टीकाकरण करने की रणनीति बनाई है जो टीकाकरण केंद्रों तक जाने में असमर्थता की वजह से छूट गए हैं।

केंद्र ने कहा कि टीके तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने की जरूरत को देखते हुए यह महसूस किया गया कि समय-समय पर जारी परिचालन दिशानिर्देश के तहत टीकाकरण केंद्रों को सभी एहतियातों और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए समुदाय और घरों के नजदीक लाया जाए।

केंद्र ने कहा, ‘‘इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित समिति जिसमें विषय की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञ शामिल हैं, मामले का आकलन करेगी और घर के नजदीक कोविड टीकाकरण केंद्र की रणनीति पर अनुशंसा करेगी ताकि वृद्धों और दिव्यांगों की विशेष जरूरत को पूरा किया जा सके।’’

सरकार ने कहा कि इस रणनीति को कोविड-19 टीकाकरण पर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने भी समर्थन दिया है जिसमें सरकारी और गैर सरकारी विशेषज्ञ हैं।

केंद्र ने यह जानकारी अदालत द्वारा कोविड-19 प्रबंधन पर लिए गए स्वत: संज्ञान पर दाखिल हलफनामे में दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immunization centers will be set up near home for the elderly and disabled: Center to Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे