गैर स्थानीय मजदूरों को तत्काल नजदीकी सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित करें : जम्मू-कश्मीर पुलिस
By भाषा | Updated: October 17, 2021 20:50 IST2021-10-17T20:50:03+5:302021-10-17T20:50:03+5:30

गैर स्थानीय मजदूरों को तत्काल नजदीकी सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित करें : जम्मू-कश्मीर पुलिस
श्रीनगर, 17 अक्टूबर दो और गैर स्थानीय लोगों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने सभी जिला प्रमुखों से कहा कि वे गैर स्थानीय मजदूरों को एकत्र करें और ‘तत्काल’ उन्हें नजदीकी सुरक्षा शिविरों में लाएं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह कदम आतंकवादियों द्वारा दो मजूदरों की हत्या करने और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक अन्य को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उठाया गया है।
सभी जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे संदेश में पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने कहा, ‘‘ आपके न्यायाधिकार क्षेत्र में रह रहे सभी गैर स्थानीय मजदूरों को तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या केंद्रीय अर्धसैनिक बल या सेना के प्रतिष्ठानों में लाया जाना चाहिए।’’
संदेश में कहा गया, ‘‘यह मामला अति आवश्यक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।