आईएमडी ने महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:21 IST2021-07-20T18:21:03+5:302021-07-20T18:21:03+5:30

IMD issues rain alert for five districts of Maharashtra | आईएमडी ने महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

आईएमडी ने महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मुंबई, 20 जुलाई भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। विभाग ने बताया कि अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है।

इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है। विभाग के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMD issues rain alert for five districts of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे