आईआईटी, मद्रास ने 2020 में 184 पेटेंट के लिए आवेदन दिये

By भाषा | Published: April 19, 2021 08:45 PM2021-04-19T20:45:24+5:302021-04-19T20:45:24+5:30

IIT, Madras applied for 184 patents in 2020 | आईआईटी, मद्रास ने 2020 में 184 पेटेंट के लिए आवेदन दिये

आईआईटी, मद्रास ने 2020 में 184 पेटेंट के लिए आवेदन दिये

चेन्नई (तमिलनाडु), 19 अप्रैल महामारी के चलते लगाये गये लॉकडाउन के बावजूद आईआईटी, मद्रास के अनुंधानकर्ताओं ने 2020 में 184 पेटेंट के लिए आवेदन दिये। संस्थान ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने एक बयान में बताया कि अनुसंधानकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने ‘‘कई महीनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान’’ पेटेंट के लिए आवेदन दिये।

उसने कहा, ‘‘ उसमें नौ पेटेंट आवेदन का संबंध गंभीर श्वसन लक्षण कोरोना वायरस का पता लगाने आदि से था। अन्य स्टैंडएलोन सॉफ्टवेयर, सचल एकल उपयोग तारहित वेंटिलेर, एवं रक्तचाप आदि माप से संबंधित थे।’’

मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधी पेटेंट के अलावा 5जी, दूरसंचार, सेंसर और उपकरण आदि से संबंधित पेटेंट आवेदन थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT, Madras applied for 184 patents in 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे