JEE Advanced 2020: कोरोना संकट के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 एग्जाम हुआ स्थगित, जानें अब कब होगी परीक्षा

By स्वाति सिंह | Published: April 1, 2020 08:28 PM2020-04-01T20:28:08+5:302020-04-01T21:50:39+5:30

एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। वेबसाइट ने यह भी कहा है कि स्थिति सामान्य रही तो परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 अप्रैल के बाद जारी किए जाएंगे।

IIT Delhi, JEE-Advanced 2020 postponed entrance examination that was scheduled to be held on May 17, 2020 | JEE Advanced 2020: कोरोना संकट के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 एग्जाम हुआ स्थगित, जानें अब कब होगी परीक्षा

एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है।

Highlightsनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए अप्रैल 14  लॉकडाउन के बाद ही सही तारीख की घोषणा करेगा।

कोराना वायरस के खतरे को देखते हुए अप्रैल और मई में होने वाली इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रवेश परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ रहा है। दरअसल, देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड को कोविड-19 के मद्देनजर बुधवार को स्थगित कर दिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 17 मई को आयोजित होनी थी।

जेईई-एडवांस्ड, 2020 के आयोजन संस्थान आईआईटी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अप्रैल में निर्धारित जेईई (मुख्य) स्थगित कर दी गयी है। अत: 17 मई को प्रस्तावित जेईई (एडवांस्ड) को स्थगित किया जाता है और इसका कार्यक्रम जेईई (मुख्य) के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा।’’ जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से देश के 23 आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है।

Web Title: IIT Delhi, JEE-Advanced 2020 postponed entrance examination that was scheduled to be held on May 17, 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे