आईआईएससी के स्टार्टअप पैथशोध को कोविड-19 जांच के लिए मिली मंजूरी

By भाषा | Updated: May 19, 2021 19:03 IST2021-05-19T19:03:03+5:302021-05-19T19:03:03+5:30

IISc's startup Pathodh got approval for Kovid-19 investigation | आईआईएससी के स्टार्टअप पैथशोध को कोविड-19 जांच के लिए मिली मंजूरी

आईआईएससी के स्टार्टअप पैथशोध को कोविड-19 जांच के लिए मिली मंजूरी

बेंगलुरु, 19 मई भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) में ‘सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड डवलेपमेंट’ के स्टार्टअप ‘पैथशोध हेल्थकेयर’ ने बुधवार को बताया कि उसे कोविड-19 आईजीएम और आईजीजी एंटीबॉडी के लिए अर्ध-मात्रात्मक विद्युत रासायनिक ‘एलिसा’ जांच के लिए नियामक की मंजूरी मिल गई है।

‘पैथशोध’ ने एक बयान में कहा कि उसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से बिक्री के लिए जांच किट बनाने का लाइसेंस मिल गया है। उसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मापदंडों के अनुसार फरीदाबाद स्थित ट्रांसनेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की मान्यता के बाद यह लाइसेंस मिला।

स्टार्टअप ने बताया कि यह प्रौद्योगिकी ‘सार्स-सीओवी-2 स्पाइक ग्लाइकोप्रोटीन (एस1) के लिए विशिष्ट आईजीएम और आईजीजी एंटीबॉडी की विद्युत रासायनिक रेडॉक्स गतिविधि के मापन पर आधारित है।

बयान में बताया गया कि ‘पैथशोध’ तकनीक अमेरिकी और भारतीय पेटेंट के तहत संरक्षित है। यह बाजार में उपलब्ध गुणात्मक रैपिड एंटीबॉडी जांच से अलग है।

आईआईएससी में सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रोफेसर और डिविजन ऑफ इन्टर्डिसिप्लनेरी साइसेंस के डीन नवकांत भट ने कहा,‘‘कोविड-19 एंटीबॉडी संकेंद्रन की मात्रा पता करने की क्षमता समय के साथ गिरती एंटीबॉडी प्रतिक्रिया का अनुमान लगाने में अहम होगी और इससे संक्रमण बार-बार होने के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ने वाले संभावित असर का भी पता चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IISc's startup Pathodh got approval for Kovid-19 investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे