बाबा रामदेव ने कहा-आज बढ़ती जनसंख्या को नहीं किया नियंत्रित तो देश का भविष्य अंधकार में होगा

By रामदीप मिश्रा | Published: January 24, 2019 06:24 PM2019-01-24T18:24:23+5:302019-01-24T18:26:42+5:30

समाचार एजेंसी के मुताबिक, रामदेव बाबा ने कहा है कि यदि हम आज बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित नहीं करते हैं, तो देश का भविष्य अंधकार में होगा। यह युद्ध की स्थिति से भी बदतर होगा।

If we do not control the increasing population today, then the future of the country will be in dark says baba Ramdev | बाबा रामदेव ने कहा-आज बढ़ती जनसंख्या को नहीं किया नियंत्रित तो देश का भविष्य अंधकार में होगा

बाबा रामदेव ने कहा-आज बढ़ती जनसंख्या को नहीं किया नियंत्रित तो देश का भविष्य अंधकार में होगा

योग गुरु बाबा रामदेव में देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर की है। उनके अनुसार अगर आज बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया जाता है तो भविष्य अंधकार में होगा। इधर, उन्होंने प्रियंका गांधी को कांग्रेस की महासचिव बनाए जाने को लेकर कहा है कि इस समय हर एक पार्टी अपना सबसे बेहतरीन शॉट खेल रही है।  

समाचार एजेंसी के मुताबिक, रामदेव बाबा ने कहा है कि यदि हम आज बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित नहीं करते हैं, तो देश का भविष्य अंधकार में होगा। यह युद्ध की स्थिति से भी बदतर होगा। हम उन लोगों के लिए कानून क्यों नहीं बना सकते, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं। उनके मतदान के अधिकार छीन लिए जाने चाहिए।



वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किए जाने को लेकर योग गुरु रामदेव ने कहा कि हर राजनीतिक दल राजनीति में अपने बेहतरीन शॉट्स का उपयोग कर रहा है। अब देखते हैं कि कौन किस हद तक निशाना साधता है। यह स्पष्ट है कि अच्छी लड़ाई शुरू हो गई है। लेकिन, जो भी हो वह देश के लिए अच्छा होना चाहिए।


आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के पुरजोर समर्थक माने जाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने अभी हाल ही में 25 दिसंबर को मदुरई में एक कार्यक्रम में यह कहकर सुर्खियां बटोरी थीं कि उन्हें नहीं पता कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा था कि बहुत कठिन वक्त है और कोई नहीं कह सकता कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।?

उन्होंने कहा था उनका उद्देश्य भारत को हिन्दू राष्ट्र नहीं बल्कि आध्यात्मिक राष्ट्र बनाना है। योग और वैदिक और आध्यात्मिक प्रैक्टिस से पूरे विश्व को आध्यात्मिक बनाना है। हम  एक आध्यात्मिक भारत बना रहे हैं, हमारा मिशन आध्यात्मिक भारत और आध्यात्मिक विश्व बनाना है। यह हमारा लक्ष्य है।

Web Title: If we do not control the increasing population today, then the future of the country will be in dark says baba Ramdev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे