अगर पार्टी कहेगी तो लड़ूगा विधानसभा चुनाव: रामचंद्रन
By भाषा | Updated: January 19, 2021 21:26 IST2021-01-19T21:26:37+5:302021-01-19T21:26:37+5:30

अगर पार्टी कहेगी तो लड़ूगा विधानसभा चुनाव: रामचंद्रन
तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने मंगलवार को कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने हमेशा पार्टी की बात मानी है। अगर पार्टी कहती है तो चुनाव लड़ूंगा। आज तक मैं पार्टी के कहे से इतर नहीं गया हूं।’’
खबरें हैं कि वह वायनाड के कालपेट्टा से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रैल-मई में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। मौजूदा समय में वहां वाम गठबंधन एलडीएफ की सरकार है। इस चुनाव में भी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ और वाम गठबंधन एलडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।