प्रेमिका ने ठुकराया तो प्रेमी ने फंदा लगाकर जान दी, सोशल मीडिया पर किया आत्महत्या का प्रसारण

By भाषा | Updated: August 7, 2021 17:40 IST2021-08-07T17:40:21+5:302021-08-07T17:40:21+5:30

If the girlfriend refused, then the boyfriend committed suicide by hanging himself, broadcasting suicide on social media | प्रेमिका ने ठुकराया तो प्रेमी ने फंदा लगाकर जान दी, सोशल मीडिया पर किया आत्महत्या का प्रसारण

प्रेमिका ने ठुकराया तो प्रेमी ने फंदा लगाकर जान दी, सोशल मीडिया पर किया आत्महत्या का प्रसारण

ठाणे, सात अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में प्रेमिका द्वारा ठुकराए गए 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और फेसबुक पर अपने अंतिम क्षणों का सीधा प्रसारण किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि कल्याण (पश्चिम) के रहने वाले अंकुश पवार ने तीन साल तक प्रेमिका रही लड़की द्वारा कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद फांसी लगा ली।

उन्होंने कहा कि एक अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय के रूप में काम करने वाले पवार ने फेसबुक पर अपनी आत्महत्या की लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए कहा कि वह तीन साल से एक महिला के साथ रिश्ते में था और उसने अपनी बचत से पैसे उसे दे दिए थे।

अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर अक्सर झगड़ा होता था और बृहस्पतिवार को तीखी बहस के दौरान महिला ने कथित तौर पर उसे मरने के लिए कहा, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि एमएफसी पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the girlfriend refused, then the boyfriend committed suicide by hanging himself, broadcasting suicide on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे