Covid-19: वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, टीकाकरण नहीं किया गया, तो तीसरी लहर की आशंका

By भाषा | Published: May 20, 2021 12:50 AM2021-05-20T00:50:52+5:302021-05-20T08:41:42+5:30

If not vaccinated fast, there is a possibility of a third wave: Scientist | Covid-19: वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, टीकाकरण नहीं किया गया, तो तीसरी लहर की आशंका

Covid-19: वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, टीकाकरण नहीं किया गया, तो तीसरी लहर की आशंका

Highlightsवैज्ञानिक एम विद्यासागर ने दी चेतावनीटीकाकरण अभियान तेज नहीं किया गया तो तीसरी लहरकोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार नियमों का पालन

नयी दिल्ली: कोविड-19 संक्रमण संबंधी अनुमान जताने के लिए गणित का इस्तेमाल करने वाले सूत्र मॉडल से जुड़े वैज्ञानिक एम विद्यासागर ने कहा कि यदि देश में टीकाकरण अभियान तेज नहीं किया गया और कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आगामी छह से आठ महीने में कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका है।

विद्यासागर ने इसके साथ ही कहा कि सूत्र मॉडल में किसी तीसरी लहर की संभावना नहीं जताई गई हैं और इस पर काम किया जा रहा है।

आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा, ‘‘यदि एंटीबॉडी समाप्त हो जाती है, तो प्रतिरोधी क्षमता कम होने की आशंका है। ऐसे में टीकाकरण बढ़ाया जाना चाहिए और कोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार नियमों का पालन किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो छह से आठ महीने में तीसरी लहर आने की आशंका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If not vaccinated fast, there is a possibility of a third wave: Scientist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे