केन्द्र में बनती है एनडीए की सरकार, तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा: जदयू नेता

By एस पी सिन्हा | Published: May 9, 2019 06:29 PM2019-05-09T18:29:55+5:302019-05-09T18:30:14+5:30

भाजपा नेता और विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश सहित सभी नेता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में बलियावी का अलग राग अलापना कहीं और इशारा करता है.

if make NDA government, then Nitish Kumar will have to be the prime ministerial candidate: JDU leader | केन्द्र में बनती है एनडीए की सरकार, तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा: जदयू नेता

केन्द्र में बनती है एनडीए की सरकार, तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा: जदयू नेता

बिहार में लोकसभा चुनाव के दो चरण का चुनाव होना अभी बाकी है और चुनाव के छठे चरण से ठीक पहले एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू के वरिष्ठ नेता व विधानपार्षद ग़ुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं बल्कि हमारे नेता नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मिल रहा है. ऐसे में केन्द्र में अगर एनडीए को सरकार बनानी है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा, तभी एनडीए की सरकार बनेगी.

बलियावी ने कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं बल्कि नीतीश कुमार के चेहरे और काम पर वोट मिल रहा है. यही नहीं बलियावी ने यह भी कह दिया कि 23 मई के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सकती है और अगर एनडीए को सरकार बनानी है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा तभी एनडीए की सरकार बनेगी. 

गुलाम रसूल बलियावी का ये बयान उस वक्त आया है जब बिहार में लोकसभा चुनाव के दो चरण का चुनाव होना बाकी है और ठीक छठे चरण के चुनाव से पहले जदयू नेता के इस बयान ने खलबली मचा दी है. जदयू नेता बलियावी के बयान के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए दूसरे दल से मिले होने का आरोप लगाया है. 

भाजपा नेता और विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश सहित सभी नेता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में बलियावी का अलग राग अलापना कहीं और इशारा करता है. बलियावी पर भडकते हुए नितिन नवीन ने कहा कि "खाए यहां का और गाएं कहीं और का" ऐसा नहीं चलेगा. अगर कहीं और जाना ही तो वह इसे स्पष्ट करें. नवीन ने कहा कि दिल्ली में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर कोई लगा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि ये बलियावी की अपने दिमाग की उपज है. 

नीतीश कुमार को इससे कोई लेना देना नहीं होगा. वहीं भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ये तो कोई पार्टी नहीं कर सकती कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे कोई और हो. एनडीए मोदी के चेहरे पर चुनाव लडा है. किसका चेहरा कितना सुंदर, कितना खूबसूरत है नहीं पता. बेशक, नीतीश कुमार बिहार में नेता हैं लेकिन प्रधानमंत्री तो मोदी ही हैं. 

Web Title: if make NDA government, then Nitish Kumar will have to be the prime ministerial candidate: JDU leader