अगर मेरी बात से इंदिरा ह्रदयेश को पीड़ा हुई है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं:भगत
By भाषा | Updated: January 6, 2021 13:33 IST2021-01-06T13:33:23+5:302021-01-06T13:33:23+5:30

अगर मेरी बात से इंदिरा ह्रदयेश को पीड़ा हुई है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं:भगत
देहरादून, छह जनवरी उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि अगर उनकी किसी बात से ह्रदयेश आहत हुई हैं तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं ।
वहीं इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ने और ह्रदयेश द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से भगत को माफी मांगने के निर्देश देने की मांग के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ह्रदयेश से क्षमा मांगी है।
इस संबंध में संपर्क किए जाने पर भगत ने कहा कि वह ह्रदयेश के कहने पर माफी नहीं मागेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से ह्रदयेश को पीड़ा पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं ।
भगत ने कहा, ‘‘ मैंने किसी को आहत करने के लिए कुछ नहीं कहा । लेकिन मेरी बात से अगर उन्हें (ह्रदयेश) पीड़ा हुई है तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं ।'
गौरतलब है कि भगत ने मंगलवार को नैनीताल जिले के भीमताल में कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।