कांग्रेस और सहयोगियों ने अगर झारखंड को कुछ दिया है, तो वो है- धूल, धुआं और धोखाः पीएम मोदी

By भाषा | Published: December 12, 2019 05:20 PM2019-12-12T17:20:19+5:302019-12-12T17:20:39+5:30

If Congress and allies have given anything to Jharkhand, it is - dust, smoke and deception: PM Modi | कांग्रेस और सहयोगियों ने अगर झारखंड को कुछ दिया है, तो वो है- धूल, धुआं और धोखाः पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा निर्णय हमने किया और पूरी निष्ठा से ईमानदारी के साथ इसे लागू किया।’’

Highlightsहमने देश में एक संविधान लागू करने का वादा किया था, उसे पूरा किया : प्रधानमंत्री मोदी।अब जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू होने के बाद हमारा वादा पूरा हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान लोगों से कहा कि भाजपा ने आपसे वादा किया था कि पूरे देश में, यहां तक कि जम्मू कश्मीर में भी एक संविधान और भारतीय कानून लागू करेंगे।

हमने अनुच्छेद 370 को खत्म् करके अपना वादा पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए आयोजित चुनाव सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का वादा हमने पूरा किया।

कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अगर झारखंड को कुछ दिया है, तो वो है- धूल, धुआं और धोखा। यहां की जनता को सुविधाओं के अभाव में छोड़ दिया गया। जब आपने दिल्ली और रांची में भाजपा सरकार बनाई, तब यहां से निकलने वाले कोयले की आय का एक हिस्सा यहीं पर खर्च होने लगा।

पूरे देश में एक संविधान लागू करने का हमने देश की जनता से वादा किया था। अब जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू होने के बाद हमारा वादा पूरा हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा निर्णय हमने किया और पूरी निष्ठा से ईमानदारी के साथ इसे लागू किया।’’

मोदी ने कहा, ‘‘राम जन्म भूमि को लेकर विवाद सदियों से चल रहा था, जिसे कांग्रेस ने जानबूझकर उलझाया, बार-बार उलझाया। हमने संकल्प पत्र में लिखा था कि राम जन्मभूमि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझायेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से इस मसले को सुलझा भी लिया।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अब आप खुद देख रहे हैं कि कैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सारे मार्ग खुल चुके हैं सारी अड़चनें हट गई हैं।’’ 

तीन तलाक पर कानून मुस्लिम महिलाओं को ही नहीं भाइयों को भी मदद करता है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग भ्रम में रहते हैं कि तीन तलाक का जो कानून मोदी ने बनाया है वह सिर्फ मुस्लिम बहनों की मदद करता है लेकिन वास्तविकता यह है कि यह कानून मुस्लिम बहनों की मदद तो करता ही है लेकिन उससे ज्यादा मुस्लिम भाइयों की मदद करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में अपने चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘तीन तलाक के कारण सिर्फ एक बेटी परेशान नहीं होती है, एक बेटी का भाई, पिता, बेटी की मां भी परेशान हो जाती है। पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इसलिए तीन तलाक के खिलाफ कानून लाकर हमने मुस्लिम पुरुषों यथा एक भाई, पिता, एवं अन्य रिश्तेदारों की अधिक मदद की है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘तीन तलाक से पीड़ित माताओं, बहनों को इस बुराई से मुक्ति दिलाने का संकल्प हमने लिया।

आज तीन तलाक के विरोध में सख्त कानून बन चुका है। इस कानून ने लाखों-करोड़ों मुस्लिम बहन बेटियों का जीवन को सुरक्षित किया है। उन्हें जीवन के एक बड़ी चिंता से बाहर निकाला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस मामले में भी अपना वादा पूरा किया। हमने वोट बैंक की चिंता नहीं की है क्योंकि लोगों की भलाई के लिए काम करने का मेरा इरादा है।’’ 

Web Title: If Congress and allies have given anything to Jharkhand, it is - dust, smoke and deception: PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे