महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 15 जवानों समेत 16 की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2019 02:01 PM2019-05-01T14:01:28+5:302019-05-01T18:37:04+5:30

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली हमले में पुलिस के 15 पुलिस कमांडो समेत 16 लोगों की मौत हुई है. यह ब्लास्ट IED द्वारा किया गया है. इसमें वैन के ड्राइवर भी शामिल हैं.

IED blast in maharashtra chhattisgarh gadchiroli by cpi maoist naxals | महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 15 जवानों समेत 16 की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक

गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त वाहन

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में माओवादियों द्वारा मंगलवार को किए गए आईईडी धमाके में 15 पुलिस कमांडो समेत 16 लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में जवानों के अलावा निजी वैन का चालक भी था. 

कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुे ट्वीट किया है, "गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है...पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चरोली जिले में हुए बुधवार को गुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में महाराष्ट्र पुलिस के 16 जवान मारे गये हैं. मारे गये जवानों में 15 पुलिस कमांडो और एक पुलिस ड्राइवर शामिल थे.

माओवादियों ने  महाराष्ट्र पुलिस के C60 कमांडो के काफिले पर घात लगाकर यह हमला किया. मारे गये सभी जवान एक निजी पिकअप वाहन में सवार थे.

पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग अभी जारी है. इसके एक दिन पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 27 गाड़ियाँ फूंक दी थी. पुलिस के जवानों के साथ-साथ एसडीपीओ मुख्य टारगेट थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सली हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है, "महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे जवानों पर किए गए शर्मनाक हमले की कड़ी निंदा करता हूँ. उनका बलिदान कभी नहीं भूलाया जाएगा. मेरी भावनाएँ पीड़ित परिजनों के साथ हैं. ऐसे हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा." 

सीएम फड़नवीस ने जताया आक्रोश 

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में हुए नक्सली हमले में 15 जवानों की शहादत पर राज्य के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस का बयान सामने आया है. 


फड़नवीस ने इस हमले की निंदा की है और शहीद जवानों के परिवार के साथ सांत्वना जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वो महाराष्ट्र के डीजीपी के साथ लगातार संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाये हुए हैं. 

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम से वो लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने इसे कायराना हमला बताया है. पीएम मोदी ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. 



 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार माओवादियों ने यह IED ब्लास्ट घात लगाकर किया. गढ़चरौली महाराष्ट्र का सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिला है.



 

इसके पहले छत्तीसगढ़ में भी सी तरह के हमले में बीजेपी विधायक की मौत हो गई थी. 
 

English summary :
in Maharashtra, Gadhchiroli there is a IED blast occured by naxals on maharashtra police c60 commando vechicle, 15 security personnels have been wounded in this attack. gadhchiroli is a district with most badly affected from naxalism.


Web Title: IED blast in maharashtra chhattisgarh gadchiroli by cpi maoist naxals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे