वृन्दावन के मंदिर से राधारानी समेत लड्डूगोपाल की मूर्तियां चोरी
By भाषा | Updated: February 16, 2021 12:52 IST2021-02-16T12:52:51+5:302021-02-16T12:52:51+5:30

वृन्दावन के मंदिर से राधारानी समेत लड्डूगोपाल की मूर्तियां चोरी
मथुरा, 16 फरवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में श्री राधामाधव दिव्यदेश मंदिर से चोरों ने राधारानी, तीन आलवार (ठाकुरजी के दरोगा), लड्डूगोपाल की मूर्तियों समेत चांदी का सामान एवं हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर प्रबंधक देवराज तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 12 फरवरी की रात साढ़े आठ बजे पुजारी मंदिर के पट बंद करके गए थे। अगले दिन सुबह छह बजे पट खोलने पहुंचे तो मंदिर के दोनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और मंदिर के अंदर ठाकुरजी का सामान बिखरा पड़ा था।
शिकायत में कहा गया कि मंदिर में राधारानी, तीन आलवारों एवं लड्डूगोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां, दो चांदी के शठकोप, करीब ढाई किलो चांदी के चरणचिह्न, चांदी की बांसुरी, राधारानी का सोने का मंगलसूत्र समेत करीब 23 हजार रुपए नकदी गायब थी।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।