आईसीसीआर शेख मुजीबुर रहमान के सम्मान में डीयू में 'बंगबंधु पीठ’ की स्थापना करेगा

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:29 IST2021-07-10T21:29:40+5:302021-07-10T21:29:40+5:30

ICCR to set up 'Bangabandhu Peeth' in DU in honor of Sheikh Mujibur Rahman | आईसीसीआर शेख मुजीबुर रहमान के सम्मान में डीयू में 'बंगबंधु पीठ’ की स्थापना करेगा

आईसीसीआर शेख मुजीबुर रहमान के सम्मान में डीयू में 'बंगबंधु पीठ’ की स्थापना करेगा

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के सम्मान में और भारत तथा बांग्लादेश के राजनयिक संबंधों के साथ-साथ देश के मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में ‘बंगबंधु पीठ’ की स्थापना करेगी।

रहमान को बांग्लादेश के लोग ‘बंगबंधु’ (बंगाल का मित्र) कहते हैं।

एक बयान में कहा गया है कि आईसीसीआर के महानिदेशक दिनेश के पटनायक और डीयू के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी 12 जुलाई को पीठ की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘आईसीसीआर बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को सम्मानित करने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘बंगबंधु पीठ’ की स्थापना करेगा।’’

आईसीसीआर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यह पहल मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा के दौरान बनी समझ का परिणाम है। बंगबंधु पीठ का केंद्र बिंदु बांग्लादेश में विकास की बेहतर समझ पर है, जो भारत के सबसे महत्वपूर्ण पड़ोसियों में से एक है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह कदम दोनों देशों के बीच शिक्षा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में आदान-प्रदान को मजबूत करेगा।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी ट्वीट किया, ‘‘दो दिनों में, दिल्ली विश्वविद्यालय आईसीसीआर, एमईए, भारत सरकार के साथ बांग्लादेश पीठ के गठन के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। भारत-बांग्लादेश मैत्री लंबे समय तक बनी रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICCR to set up 'Bangabandhu Peeth' in DU in honor of Sheikh Mujibur Rahman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे