IAS, IPS की चाह रखने वालों की मदद कर रहे IAS विपुल खन्‍ना, वीडियो बुक लॉन्च कर बताए एग्‍जाम क्रैक करने के टिप्‍स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2020 18:25 IST2020-12-10T18:23:06+5:302020-12-10T18:25:09+5:30

दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में स्नातक विपुल खन्ना ने एक्सएलआरआई जमशेदपुर से एमबीए की पढ़ाई पूरी की।

IAS, IAS Vipul Khanna helping IPS aspirants, launches video book to explains exam cracking tips | IAS, IPS की चाह रखने वालों की मदद कर रहे IAS विपुल खन्‍ना, वीडियो बुक लॉन्च कर बताए एग्‍जाम क्रैक करने के टिप्‍स

IAS, IPS की चाह रखने वालों की मदद कर रहे IAS विपुल खन्‍ना, वीडियो बुक लॉन्च कर बताए एग्‍जाम क्रैक करने के टिप्‍स

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 129 वीं रैंक हासिल करने वाले आईएएस विपुल खन्‍ना अब तैयारी कर रहे युवाओं की राह आसान कर रहे हैं। तैयारियों को आसान आसान करने के लिए विपुल खन्‍ना ने वीडियो बुक लॉन्‍च की है। प्रीलिम्स स्ट्रेटजी से लेकर मेंस में सब्जेक्ट के चुनाव तक, उत्‍तर कैसे लिखें, नोट्स कैसे बनाएं ये सब कुछ इस वीडियो बुक में बताया गया है। शार्ट वीडियोज के माध्‍यम से हर बारीकी को समझाया गया है। बैंगलोर स्थित वंडरस्लेट ने इस वीडियो बुक को प्रकाशित किया है। 

किताब के बारे में आईएएस विपुल खन्ना का कहना है कि यह पुस्तक न सिर्फ मेरी सफलता को दर्शाती है, बल्कि उन सभी असफल प्रयासों से सीखने का मौका देती है जिनसे सीख कर मुझे सफलता मिली। मैंने अपने आखिरी प्रयास में यूपीएससी क्लियर किया था। मैंने इन सभी वर्षों की तैयारी से जो कुछ भी सीखा है, उसे इस पुस्तक में डाला है।

दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में स्नातक विपुल खन्ना ने एक्सएलआरआई जमशेदपुर से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने जेएनयू से अर्थशास्त्र में एक और मास्टर्स डिग्री हासिल की और करियर की शुरुआत विप्रो के साथ बतौर सीनियर एग्जीक्यूटिव की। 2019 यूपीएससी सिविल सर्विसेज में विपुल ने AIR 129 हासिल की थी।

बुक के प्रकाशक वंडरस्लेट के संस्थापक आनंद अच्युत का कहना है कि एक शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी होने के नाते, यह हमारा कर्तव्य है कि हम नए समाधान देश के छात्रों के लिए बनायें। हमें इस बात की खुशी है कि हमें विपुल खन्ना का साथ मिला। यह वीडियो बुक वंडरस्लेट ऐप और वेबसाइट पर फ्री पढ़ी जा सकती है।

Web Title: IAS, IAS Vipul Khanna helping IPS aspirants, launches video book to explains exam cracking tips

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे