करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ से पहले ग्वालियर एयरबेस पर टाइगर हिल हमले का होगा पुनःचित्रण

By भाषा | Published: June 24, 2019 05:13 AM2019-06-24T05:13:10+5:302019-06-24T05:13:10+5:30

भारत-पाकिस्तान युद्ध की जुलाई में 20वीं वर्षगांठ से पहले इस रणनीतिक एयरबेस पर एक कार्यक्रम की योजना बनायी गई है जिसमें वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ मुख्य अतिथि होंगे। वायुसेना एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ग्वालियर में इस कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों की योजना बनायी गई है।

IAF will re-establish tiger hill attack on gwalior base before kargil 20th annivesary | करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ से पहले ग्वालियर एयरबेस पर टाइगर हिल हमले का होगा पुनःचित्रण

करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ से पहले ग्वालियर एयरबेस पर टाइगर हिल हमले का होगा पुनःचित्रण

Highlightsपुन: चित्रण किया जाएगा जो कि 1999 में करगिल युद्ध के दौरान हुआ था।इसके साथ ही मिराज..2000 और हमले के दौरान इस्तेमाल अन्य विमानों का प्रदर्शन भी होगा।’’ 

करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ से पहले वायुसेना ने सोमवार को ग्वालियर एयरबेस पर कई गतिविधियों की योजना बनायी है जिसमें टाइगर हिल पर हमले का प्रतिकात्मक ‘चित्रण’ और ‘आपरेशन विजय’ में इस्तेमाल मिराज 2000 और अन्य विमानों का प्रदर्शन शामिल है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

भारत-पाकिस्तान युद्ध की जुलाई में 20वीं वर्षगांठ से पहले इस रणनीतिक एयरबेस पर एक कार्यक्रम की योजना बनायी गई है जिसमें वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ मुख्य अतिथि होंगे। वायुसेना एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ग्वालियर में इस कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों की योजना बनायी गई है।

टाइगर हिल हमले का एक पुन: चित्रण किया जाएगा जो कि 1999 में करगिल युद्ध के दौरान हुआ था। इसके साथ ही मिराज..2000 और हमले के दौरान इस्तेमाल अन्य विमानों का प्रदर्शन भी होगा।’’ 

Web Title: IAF will re-establish tiger hill attack on gwalior base before kargil 20th annivesary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे