AN-32 विमान दुर्घटनाः 12 हजार फुट पर फंसी रेस्क्यू टीम को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2019 08:03 PM2019-06-29T20:03:44+5:302019-06-29T20:04:57+5:30

एएन-32 विमान दुर्घटना: बचाव टीम को बाहर निकालने के लिए पिछले कई दिनों से अभियान चला रही थी वायुसेना

IAF: rescue team for AN32 aircraft was retrieved by IAF choppers | AN-32 विमान दुर्घटनाः 12 हजार फुट पर फंसी रेस्क्यू टीम को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया 

AN-32 विमान दुर्घटनाः 12 हजार फुट पर फंसी रेस्क्यू टीम को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया 

एएन-32 विमान के दुर्घटनास्थल पर पिछले 17 दिनों से फंसी बचाव टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी सदस्य स्वस्थ हैं। रेस्क्यू टीम में 8 भारतीय वायुसेना के, चार आर्मी और तीन सामान्य नागरिक शामिल थे। इन्हें भारत निकालने के लिए एएलएच और एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया।

वायुसेना, अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 विमान के दुर्घटनास्थल पर फंसे बचाव दल के 12 सदस्यों को वायुमार्ग के जरिये बाहर निकालने के लिये हर संभव प्रयास कर रही थी। बचाव दल के सदस्य 17 दिन से सियांग और शी-योमी जिलों के सीमाई इलाकों में 12 हजार फुट की उंचाई पर फंसे थे।

उन्हें दुर्घटना के शिकार हुए 13 लोगों के शवों और विमान का ब्लैक बॉक्स निकालने के लिये वायुमार्ग के जरिये दुर्घटनास्थल पर उतारा गया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: IAF: rescue team for AN32 aircraft was retrieved by IAF choppers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे